कोई मिल गया तो आपको बख़ूबी याद होगी, किस तरह अपने भोले-भाले अंदाज़ से हृतिक रोशन ने हम सबके दिलों में जगह बना ली थी।लेकिन साथ ही साथ हृतिक कि टोली में चंचल से सरदार जी बालक की अदाकारी को भी नज़र अंदाज़ नहीं किया जा सकता। बंटी सरदार उर्फ़ अनुज पंडित शर्मा ने अपना प्रथम प्रवेश, बाल कलाकार के रूप में साल 2013 में कोई मिल गया से किया था।
और अब अनुज बहुत ही होनहार कलाकार के रूप में उभर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या कर रहे है अनुज आज कल।











0 comments:
Post a Comment